Jabalpur News: एलिवेटेड फ्लाईओवर का लोकार्पण, 309 करोड़ का एक नया फ्लाईओवर मिला, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने किया ऐलान
Jabalpur News: Inauguration of elevated flyover, A new flyover worth Rs 309 crore was received, Union Minister Gadkari announced

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। शनिवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बेहतर सड़क कनेक्टिविटी से जबलपुर की प्रगति को नई गति देते हुए आज मध्य प्रदेश के महानद्दा, जबलपुर स्थित मुख्य कार्यक्रम स्थल से 4,250 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश वाली और 174 किमी कुल लंबाई की 9 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, राज्य के लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह, मंत्री श्रीमती संपतिया उइके, सांसद विष्णु दत्त शर्मा, जबलपुर के सांसद आशीष दुबे, रीवा के सांसद जनार्दन मिश्रा, सांसद श्रीमती सुमित्रा बाल्मीक, विधायक अशोक रोहाणी, अधिकारी और गणमान्यों की उपस्थिति में लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
आज शनिवार को लोकार्पित हुई परियोजनाओं में सीआरआईएफ के अंतर्गत जबलपुर शहर में दमोह नाका से मेडिकल रोड तक 7 किमी लंबा एलिवेटेड फ्लाईओवर, हिरन-सिंदूर खंड में नौरादेही वन्यजीव अभ्यारण्य भाग का 4-लेन चौड़ीकरण और कटनी बाईपास का चौड़ीकरण शामिल है। इसके साथ ही अन्य 6 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का आज शिलान्यास हुआ है।
इस अवसर पर मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि इन परियोजनाओं से प्रदेश में बेहतर कनेक्टिविटी होगी, जिससे निवेश में वृद्धि होगी, क्षेत्रीय आर्थिक विकास को बल मिलेगा और रोजगार सृजन के नए अवसर निर्माण होंगे। जबलपुर फ्लाईओवर से शहर में ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी, जिससे समय एवं ईंधन की बचत होगी और प्रदूषण में कमी आएगी।
जबलपुर रिंग रोड के पूर्ण होने से शहर में भारी वाहनों के दबाव में कमी आएगी एवं सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगेगा। रीवा एवं कटनी बाईपास के चौड़ीकरण से वाराणसी से नागपुर के संपूर्ण खंड पर 4-लेन कनेक्टिविटी होगी। नौरादेही वन क्षेत्रों में न्यूनतम हस्तक्षेप आधारित विकास कार्यों से वन्यजीव संरक्षण के प्रयासों को मजबूती मिलेगी।
डिंडोरी, मंडला और बालाघाट जैसे आदिवासी क्षेत्रों का सड़क संपर्क और मजबूत होगा। बाईपास चौड़ीकरण कार्य पूर्ण होने से रीवा-जबलपुर और भोपाल-जबलपुर में 20 मिनट की बचत होगी। कान्हा एवं बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यानों तक पहूंच आसान होगी, पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
मंत्री गडकरी ने कार्यक्रम के माध्यम से आज मध्य प्रदेश में 15,000 करोड़ रुपए की लागत वाली नई राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की घोषणा की। इनमें 5,500 करोड़ रुपए की लागत से एक ‘टायगर कॉरिडोर’ परियोजना भी शामिल है, जिसमें कान्हा, बांधवगढ़, पन्ना और पेंच को जोडा जाएगा।
इससे जबलपुर से टायगर रिजर्व तक 4-लेन की कनेक्टिविटी होगी। मध्य प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और आर्थिक विकास होने में मदद होगी। इसके साथ ही सीआरआईएफ के अंतर्गत आज 1500 करोड़ रुपए की लागत वाली परियोजनाओं की घोषणा की।
इसके अलावा विशेष रूप से 15,000 करोड़ रुपए की लागत वाले और 255 किमी लंबाई के भोपाल-जबलपुर नए ग्रीनफील्ड हाईवे की घोषण की। 10,000 करोड़ रुपए की लागत वाले और 220 किमी लंबाई के लखनादौन से रायपुर 4-लेन हाईस्पीड कॉरिडोर की भी घोषणा की।
इंदौर और भोपाल के लिए महत्वपूर्ण 12,000 करोड़ रुपए की लागत वाले और 107 किमी लंबाई के मार्ग की घोषणा की। इसके साथ साथ 7,000 करोड़ से अधिक के निवेश वाले मार्ग कार्यों की घोषणा की।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि जबलपुर में सिविक सेंटर से मालवीय चौक, बड़ा फुहारा से बलदेव बाग तक 235 करोड़ की लागत से 1.7 किलोमीटर रोपवे के निर्माण के लिए डीपीआर शुरू हो गया है। वहीं हवाबाग कॉलेज से बंदरिया तिराहा, ग्रेनेडियर चौक से साईं बाबा मंदिर, शाह नाला तक 309 करोड़ की लागत से नये फ्लाईओवर की सौगात जबलपुर को दी है।
खबर से संबंधित वीडियो देखिए -
इस अवसर पर पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री Narendra Modi ने कहा है कि 21वीं सदी का यह दशक भारत में इन्फ्रास्ट्रक्चर के कायाकल्प का दशक है। मुझे प्रसन्नता है कि उनके नेक्स्ट जेनरेशन इन्फ्रास्ट्रक्चर विजन को साकार करने के लिए गडकरी के दूरदर्शी दृष्टिकोण के साथ मुख्यमंत्री मोहन यादव का जो एकात्म भाव है उससे लोक निर्माण से लोक कल्याण की सक्सेस स्टोरी आज मध्यप्रदेश लिख रहा है। समारोह के उपरांत अतिथियों ने फ्लाइओवर का निरीक्षण किया। इस दौरान आर्कषण आतिशबाजी भी की गई।
आतिशबाजी का वीडियो देखिए -
https://www.instagram.com/reel/DNtAzV1wqRo/?igsh=dGRrdTFvY3dsaDcy